ppl get fascinated to glitz n glamour of metro cities brands showrooms n some could handle it some dont some achieve their dreams midst such distraction some find love pateners (another distraction ) some could balance between personal n professional some find a way of escapism for their failure......and saga continues....!!!! देखी है क्या ! चाँद तारों की चमकती सी बरात, देखो जैसे लग रही हो कोई रात एक गली थी, दो कदम के फासले चाँद दूल्हा बना चमक रहा था, मेरा ख्वाब लिए चमक रहा था चल पड़े चाँद को जेब में भरने दो कदम से लग रहे थे ये रौशनी के झरने देखी है क्या ! चाँद तारों की चमकती सी बारात देखी है क्या ! अपने ही सपनो की परछाई ज़िन्दगी थी जो कभी, संग थी जो अभी अभी सपने खो गए परछाई भी, ये गलियाँ\निगल रही तूझे भी\ दो कदम से लग रहे थे जो ये रौशनी के झरने देखी है क्या !इनमें अपने ही सपनो की परछाई देखी है क्या ! अपने ख्वाबो को जाती डगर देखा था जो चौराहे पे खड़े हो कर एक ...