wo 30 din wahi
मैं हूँ यही पर अब आस्मां वो नहीं
कैलेंडर के वो ३० दिन वही
पर ऋतू है नई
ज़िन्दगी जो जी थी यादें बन गई
पर कैलेंडर के वो ३० दिन वही
कैलेंडर के वो ३० दिन वही
पर ऋतू है नई
ज़िन्दगी जो जी थी यादें बन गई
पर कैलेंडर के वो ३० दिन वही
आजकल बस इतवार को फुर्सत रहती है
बाकी वारों में खुद को संवारते थोड़े पैसे कमाते
कैलेंडर की ओर देख के मुस्कुराते
और कहते हम है यही पर अब वो समां नहीं
कैलेंडर के वो ३० दिन वही , पर ऋतू है नई
बाकी वारों में खुद को संवारते थोड़े पैसे कमाते
कैलेंडर की ओर देख के मुस्कुराते
और कहते हम है यही पर अब वो समां नहीं
कैलेंडर के वो ३० दिन वही , पर ऋतू है नई
वो दिन जब दिन गिनना आदत न थी
खुली फिजाओं सा बहना एक राहत थी
खुली फिजाओं सा बहना एक राहत थी
होती थी दिन दोपहरी शाम बेहिसाब मस्तियाँ
ज़िन्दगी जो जी अब वो यादें बन गई
कैलेंडर के वो ३० दिन वही,पर ऋतू है नई
कैलेंडर के वो ३० दिन वही,पर ऋतू है नई
Comments
Post a Comment