Khushiyon ki zameen

खुशियों की न ज़मीन होती  न आसमान
होने को एक पल में  हवा हो जाती
रहने को संग सदियाँ बिता देती
खुशियों की न ज़मीन होती न आसमान
बस इस दिल से निकलती
इस दिल से होती ये जवान

गहरे सागर से मोती चुन लो
या बारिश के बसरते  पानी से ओले
हर दिल अपनी ख़ुशी चुनता है
बेफिक्र के गुब्बारों से हवाओं में उड़ता है
न ज़मीन देखता न असमान
बस यूँ ही खुशियों से भरी ज़िन्दगी
जीने की चाहत करता है
और वो ये जनता है
खुशियों की न ज़मीन होती न असमान
बस इस दिल से निकलती
इस दिल से ही होती ये जवान

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शिष्टाचार के नियम

Haste Muskurate

Rab ka banda