मैं कौन हूँ ??
मैं कौन हूँ
दिलों के किनारों पे रहता
भावनाओं के सागर में बहता हूँ
सागर हूँ या रेत हूँ
मैं कौन हूँ ??
ज़मीन से उठ कर,तारो में रहने को बेताब रहता
हवाओं में घुलने को बेताब रहता
मैं कौन हूँ??
जिंदा हूँ कहते कुछ लोग
इंसान हूँ कहते बाकी
खोज रहा हूँ खुद को
जवाब भी खुद को ही दूँ
दर्पण में दिख रही छाया हूँ
या अपनी छाया का दर्पण - अपना कर्म हूँ
मैं कौन हूँ ??
असमान की चादर सा विशाल हूँ
मौसम की चाल सा बेईमान हूँ
या अपने ही दिल में एक अभिमान हूँ
मैं कौन हूँ ??
मैं कौन हूँ ??
दिलों के किनारों पे रहता
भावनाओं के सागर में बहता हूँ
सागर हूँ या रेत हूँ
मैं कौन हूँ ??
ज़मीन से उठ कर,तारो में रहने को बेताब रहता
हवाओं में घुलने को बेताब रहता
मैं कौन हूँ??
जिंदा हूँ कहते कुछ लोग
इंसान हूँ कहते बाकी
खोज रहा हूँ खुद को
जवाब भी खुद को ही दूँ
दर्पण में दिख रही छाया हूँ
या अपनी छाया का दर्पण - अपना कर्म हूँ
मैं कौन हूँ ??
असमान की चादर सा विशाल हूँ
मौसम की चाल सा बेईमान हूँ
या अपने ही दिल में एक अभिमान हूँ
मैं कौन हूँ ??
मैं कौन हूँ ??
Comments
Post a Comment