जगा हूँ सूरज की अंगड़ाई के साथ


जगा हूँ सूरज की अँगड़ाई के साथ
अब जीने की उम्मीद भी जगी है
सारी रात किनारों पे बैठ
सागर की कहानी सुनी है -
" बिखरी लहरों को बाँधे रखा हूँ
किनारों  से बाँट के अपने एहसास, खुद को ज़िंदा रखा हूँ
कितने ही घाव दे इंसान मुझे
तड़पाये कोई मौसम कितना भी मुझे
न मरने का वो जज़बा ज़िंदा रखा हूँ "
सागर की ये कहानी सुन
मुशकिलो से लड़ने की हिम्मत आई है
ज़िन्दगी में ज़िन्दगी लौट आई है
जगा हूँ सूरज की अंगड़ाई के साथ
अब जीने कि उम्मीद भी जगी है।

Comments

Popular posts from this blog

शिष्टाचार के नियम

Haste Muskurate

Rab ka banda