Shikto noyona
shikto noyona in bengali means bheegi bheegi aankhen.Now enjoy!!!!!
कैसे ये लम्हे फिसल रहे
न बस चल रहा न जोर....
कैसे ये लम्हे फिसल रहे
न बस चल रहा न जोर....
तुझे रोक लूँ....बस एक चाहत है...
तू जो मेरी राहत है.....तू हो संग मेरे....
पर अब संग मेरे, मेरे शिक्तो नोयोना.
तू जो मेरी राहत है.....तू हो संग मेरे....
पर अब संग मेरे, मेरे शिक्तो नोयोना.
चाँद भी रूप बदल के आ रहा...आधा पिघला सा है....आधा खुद को छुपा रहा....
पर है तो चाँद..
सो तारों संग असमान सजा रहा.....
तू भी लौट आ..दिल तोह है वही.....
मिल के सजा लेंगे अपना असमान....
बस ये एक चाहत है....
तू जो मेरी राहत है...हो संग मेरे.....
पर अब संग मेरे, मेरे शिक्तो नोयोना ।।
पर है तो चाँद..
सो तारों संग असमान सजा रहा.....
तू भी लौट आ..दिल तोह है वही.....
मिल के सजा लेंगे अपना असमान....
बस ये एक चाहत है....
तू जो मेरी राहत है...हो संग मेरे.....
पर अब संग मेरे, मेरे शिक्तो नोयोना ।।
मौसम भी लौटा गया इन फूलों को रंगों की सियाही....
लौट आई है फिजा परदेस हो कर....
पर मुझे मेरी मुस्कराहट का इंतज़ार है....ताक रहा दरवाजों पर....
ले के संग आएगी तू मेरी मुस्कुराहटें.......
बस ये एक चाहत है....
तू जो मेरी राहत है...हो संग मेरे.....
पर अब संग मेरे, मेरे शिक्तो नोयोना ।।
लौट आई है फिजा परदेस हो कर....
पर मुझे मेरी मुस्कराहट का इंतज़ार है....ताक रहा दरवाजों पर....
ले के संग आएगी तू मेरी मुस्कुराहटें.......
बस ये एक चाहत है....
तू जो मेरी राहत है...हो संग मेरे.....
पर अब संग मेरे, मेरे शिक्तो नोयोना ।।
Wow...Snehil :)
ReplyDeleteMysteriously sad and beautifully worded...
A feeling of loss and regret, of a past more beautiful, of dreams shattered...Loved it :)
Keep writing :)
You know, my Hindi is not that good...but my Dad writes beautiful Hindi poetry too, and I love to listen to him...So, I guess I get what you try to say here :)
thanks cj....
ReplyDeletethis one was bit harder for me as i had a bengali word midst of hindi emotions to use...;)
hope i did a decent job!!!!
tanks..:)