Rehne de bande
रहने दे बन्दे वो तू रहने दे बन्दे
उन यादों के सूखे पत्तो को तू रहने दे बन्दे
उड़ते है चूर हो जाते है पर दिल को रुला जाते है
उन पत्तों को खुली फिजाओं में उड़ जाने दे बन्दे
वो तू रहने दे बन्दे
पिघल गई है रात
रात की हर बात
अब नई सुबह में पंछियों को
कहने दे बन्दे
बादलों की शक्ल भी बदल गई
लहरों का अक्स भी बिखर गया
लहरों का अक्स भी बिखर गया
फिर भी खूबूसरत है ये जहाँ
तू उन बिखरी हुई लहरों को रहने दे बन्दे
रहने दे बन्दे वो तू रहने दे बन्दे
साथी मुखौटों का न बन तू
दिल की हर बात चेहरे से कह तू
छुट जाते है वो नाकाबि रिश्ते
उन रिश्तो को रहने दे बन्दे
वो तू रहने दे बन्दे
वो तू रहने दे बन्दे
Comments
Post a Comment