Kuch yun karo na-a duet song
hey aditi यूँ करो न.......
वो असमान के जहाँ से...
कुछ बादलों को अपना बना के
कुछ बादलों को अपना बना के
अपना प्यार उनमें भरो........
hey अदिति यूँ करो
ताकि जब बरसे ये बादल ये बूंदे...
मैं भीगूँ तेरे इश्क में.....
चाहत ये मेरे दिल की पूरी करो न......!!!!!
hey aditi कुछ यूँ करो न.......
hey aditi कुछ यूँ करो न.......
ज़रा इंतज़ार फरमाइए....
पहले हमे चाँद तोफ्हे में लाइए
आस्मां तो ठहरा हुआ है.....
चाँद तो बहता हुआ है.....पिघल रहा हर रात....
चाँद तो बहता हुआ है.....पिघल रहा हर रात....
hey sameer यूँ करो तुम......
न मैंने कछ सोचा न जाना......
चाँद को अपना तोफहा माना.....
तुम्हे जो मोहब्बत है .......
तो इतना करो न तुम ......
hey sameer यूँ करो तुम......
तो इतना करो न तुम ......
hey sameer यूँ करो तुम......
aditi तुमने जो कह दिया है.....
मेरी चाहतों को बदल दिया है.....
मुस्कुरा कर देखा मैंने आसमान
तुम हो मैं हूँ.. बादलों के टुकड़ों को रहने दो उस जहाँ....
प्यार की बूंदे ज़मीन पे बरसने दो......पर उन बादलों को रहने दो......
aditi यूँ करो न...मेरी बाँहों में खुद को खोने दो न.....
hey aditi यूँ करो न.....
न न न...हवा जो बह चली वो थमती नहीं.....
चाहते जो दिलों में उतर गई....वो सोती नहीं.....
चाँद का तोफहा तो लाना होगा....
आसमां को पल भर के लिए सूना करना होगा.....
hey sameer यूँ करो तुम......
वो चाँद की परछाई या तारों की रौशनी ज़मीन पे लाओ न......
hey sameer कुछ यूँ करो न
hey sameer कुछ यूँ करो न
aditi कहा मैंने कुछ नहीं.....ऐसा मानो तुम
कैसे मानु मैं...मेरे अरमानो को जानो तुम
hey sameer कुछ यूँ करो न
aditi कहा मैंने कुछ नहीं.....ऐसा मानो तुम
कैसे मानु मैं...मेरे अरमानो को जानो तुम
जाना है तुझे तभी कह रहा हूँ....चाँद तो धोखा है...करीब से खोखला है.....न जचे तुझे.....
तुम यूँ फिकर न करो.....romantic बातों में वक़्त ज़ाया मत करो...
aditi हाथों में हाथ और रहे तेरा साथ...ऐसी कुछ हवा बेहेने दो...
चले वो बादलों के पार....बादलों का जहाँ...
मुस्कुरा उठी मैं.....मान गई मैं....जो तुमने ये कहा...
hey aditi yun karen hum......
hey aditi yun karen hum......
haan sameer yun karen hum.....
चले उड़ चले वो जहाँ....आसमां का समा.....बादलों के यहाँ...
प्यार होने दो....मोहब्बत बहने दो....
कुछ यूँ करें हम.....
hey aditi.....haan sameer....
hey sameer....haan aditi....
hey aditi.....haan sameer....
hey sameer....haan aditi....
Comments
Post a Comment