keh di wo baat jo ab labon se!!!
कह दी वो बात जो अब लबों से
दिल उड़ने लगा आस्मां में
दिल उड़ने लगा आस्मां में
दिल ने गोते लगाये दरिया में
छलकी जो बूंदे........वो आंसू बन के बह चली
पलकें उठी तो ज़िन्दगी मुस्कुरा कर बोली
पलकें उठी तो ज़िन्दगी मुस्कुरा कर बोली
न फ़िक्र कर....न ज़िक्र कर....बस इस इश्क पे फक्र कर.......
कह दी वो बात जो अब लबों से
बदला बदला सा है ये मौसम.....हलके हलके से बादल
भीगा भीगा ये आँगन....सुनेहरा सा वो पल.......मौसम ये इश्क का...आँगन इस दिल का....
भीगे ये आँगन इश्क के मौसम में.....!!!!!!!
है ख़ूबसूरत ये एहसास....है ख़ूबसूरत ये मौसम!!!!!
कह दी वो बात जो अब लबों से
बरसने लगी इश्क की बूंदे...
न फ़िक्र कर........न ज़िक्र कर......बस इन इश्क की बूंदों में भीग करबहता चल....भीगता चल......मुस्कुराता चल!!!!
Comments
Post a Comment