Na jane us pal main kya hua!!!!

उस  पल में न जाने क्या हुआ 
भीड़ में भी तनहा मैं  रह गया....
हर तरफ अजनबी से नक़ाब है....
उलझी नज़र उनसे तो.....नज़र आये कोई हसीं सा ख्वाब है......!!!!
आँखें उनकी जैसे बूँदे...
वो बहती गयी और संग संग मैं भी बहता गया....
न जाने उस पल में क्या हुआ.....
न जाने उस पल में क्या हुआ.....

रफ़्तार से तेज़ हो चली  थी धड़कने
हवा भी करने लगी थी गुदगुदी सी...
हर नज़ारा नज़र को सुकून देने लगा....
अजाने से रास्तों पे....कोई ऐसा दिखा....... 
जिसकी  हर अदा जैसे कोई स्वर..
वो बहते गए.....और संग संग मैं भी बहता गया....!!!!
न जाने उस पल में क्या हुआ
न जाने उस पल में क्या हुआ........

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शिष्टाचार के नियम

Haste Muskurate

Rab ka banda