By God

आई जब से Life में ये नारी..
बेहिसाब खेली गयी तकरारों की पारी.....
रूठना तो इनकी आदत सी है..
रूठ कर मुस्कुराना ,अपने यार को सताना
इनकी आदत सी है......
सीने में जगे हर ख्याल  की बगावत करती है ये......
आये ख्याल प्यार का........ फिर भी गुस्सा बरसाती है ये....
उनके  गुस्से की बारिश  में भीगने का माजा कुछ और है....
उनका गुस्सा भी By God  लगे कोई Love song है .....
चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार.....!!!!!

आया जब से Life में ये बंदा
बेहिसाब फेका गया तकरारों का फन्दा
अजीब सा mood बदले ....
कभी हंसी कभी गंबीर...कभी cool dude लगे.....
चुप रहकर प्यार जाताना..
और हम से कहेना darling try n understand करना 
बुलबुलों से बनते बिखरते से ये  जनाब 
कभी है अनकहा सा सवाल......कभी है कमाल....
इसी अदा पे  तो छलकता है प्यार मेरा...
ये बंदा मेरा जान-ए-मन....
By God यही  मेरा ताजमहल यही मेरा चार मीनार   
 चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार.....!!!!!

Comments

Popular posts from this blog

शिष्टाचार के नियम

Haste Muskurate

Rab ka banda