Posts

Showing posts from 2017

एक ज़िन्दगी तूने भी जानी है

अनगीनत  कहानीयों में तू भी एक कहानी है , इस आस्मां ज़मीन के बीच एक ज़िन्दगी तूने  भी जानी है। न कर फ़िक्र क्यूंकि  खुदा तेरे भी पास है , और वही साँसे तेरे भी  पास है। हर दिन एक नयी सोच ,पुरानी ज़मीन पर। एक एक उलझन खुलती जाएगी, तेरी कहानी तुझ  से  बनती जाएगी। बस मुस्कुरा कर शुक्रिया कर, अपनी  साँसों  से मेहनत का खून बढ़ा कर हर दिन को गले लगा , अनगीनत कहानियो से न घबरा, क्यों की उन अनगीनत  कहानीयों में तू भी एक कहानी है ,  इस आस्मां ज़मीन के बीच एक ज़िन्दगी तूने  भी जानी है। 

एक मन एक जीवन

 रंग राग की रौनक आस्मां पे वो सुनहरी धनक सब  तेरे  मन की कृति है एक मन एक जीवन , लाखों विचार तार उलझे से सारे पर धीरे धीरे सुलझा कर हर रंग गहरा करता चल सारे राग गाता चल सब तेरे मन की कृति है एक मन एक जीवन  , लाखों विचार तार सब तेरे मन की कृति है खुद से जिसने जंग लड़ी है उसने जंग वो जीती  है जीत  भले  हो अदृश्य  सी फिर भी वो तेरी है  तेरा मन तेरा जीवन , तेरे विचार तार एक मन एक जीवन - सब तेरी कृति है। 

All the best

सफलता में जश्न और निराशा में वो प्रश्न दोनों ही सिखाते ज़िंदगी की मायने पर दोनों ही अंत नहीं , सिर्फ एक किस्सा है मुस्कुरा के बढ़ते चलो , सीखते चलो, ये तो ज़िन्दगी का हिस्सा है.

वक़्त की लहर

वक़्त की लहर बह रही है  तू साहिल पर है - न जाने क्या गलत क्या सही  है  कुछ अजीब सा लगे सब - जबकि तू वो ही  है ,जहाँ भी वही है  वक़्त की लहर बह रही  है  बह कर बिखरती है साहिल पर, तोड़ जाती है वो रेत के महल , फिर प्यार से सहलाती है वो लहर  शायद कुछ सीखा रही हो मनो  तू साहिल पर है - न जाने क्या गलत है क्या सही  है बस प्रयास करता चल, खुद से सच बोलता चल  धुंद की चादर हटाता चल , गिर कर उठा है वो जो आस्मां तक उड़ा है  तेरी उड़ान अभी बाकी है , बाकी है आने वाला पल 

माँ

माँ तेरी  छाँव जब छटेगी , दुनिया की धुप लगेगी बस तू बरखा बन बनकर बरसते रहना माँ यूँ  तो तेरी कमी हर बूँद से भी न  हटेगी पर तुझे छूकर महसूस कर सकूँगा इसी तस्सली से मैं सो सकूँगा माँ