Jaan-e-man
ख्वाबों की शहज़ादी तू
दिलों में फूलों की वादी भी तू
तू ही मेरी दिल धड़कन
तू ही मेरा तन मन
तू ही तो है मेरी , है मेरी तू ही तो जान-ए-मन
तू ही मेरी जान-ए-मन....... (2)
पल पल जो तू मुस्कुराये
सारा जहाँ मेरा खिल जाये
फिज़ाओं में महक तेरी बहने लगी
शहज़ादी तू मेरी होने लगी.....
तू ही मेरी दिल धड़कन
....
तू ही मेरी जान-ए-मन....... (2)
भीगी भीगी सी बारिशों में
आधी अधूरी ख्वाहिशों में
हर लम्हा तुझसे बढती गयी मोहब्बत
शहज़ादी तू ही मेरी जन्नत.....
तू ही मेरी दिल धड़कन
....
तू ही मेरी जान-ए-मन....... (2)
दिलों में फूलों की वादी भी तू
तू ही मेरी दिल धड़कन
तू ही मेरा तन मन
तू ही तो है मेरी , है मेरी तू ही तो जान-ए-मन
तू ही मेरी जान-ए-मन....... (2)
पल पल जो तू मुस्कुराये
सारा जहाँ मेरा खिल जाये
फिज़ाओं में महक तेरी बहने लगी
शहज़ादी तू मेरी होने लगी.....
तू ही मेरी दिल धड़कन
....
तू ही मेरी जान-ए-मन....... (2)
भीगी भीगी सी बारिशों में
आधी अधूरी ख्वाहिशों में
हर लम्हा तुझसे बढती गयी मोहब्बत
शहज़ादी तू ही मेरी जन्नत.....
तू ही मेरी दिल धड़कन
....
तू ही मेरी जान-ए-मन....... (2)
Comments
Post a Comment