HINDI K RANG
this one is my spontaneous work for a poetry competition in college........
हर रंग में है उमंग,
हर बन्दे में है दम,
ज़िन्दगी जिए हम,हिन्दुस्तानी है हम | |
हर मोड़ पर बदल रही है भाषा
पर न बदल सकी, जीने की आशा
जुडा है हिंदुस्तान -फिर चाहे हो वो बंगाली मराठी या सिन्धी
यूँही जोड़े सबको,है ये अपनी राष्ट्रभाषा -हिंदी | |
हर तरफ बिखरे है रंग इसके,
सिखने लगे विदेशी भी ढंग इसके.
हिंदी है गर्व हमारा , ज़िन्दगी हमारी है हिंदी | |
खुशियाँ हो या हो ग़मों के पल,
हर बात हो जाती है सरल,
हो बात वीर शहीदों की याद की,
या जंवा लहू को जगाने की.......
हिंदी ने रखा हम हिन्दुस्तानियों का मान ,
चाहे आप बात करे किसी ज़माने की | |
पंछियों की उड़ने से ऊपर इसका मान ,
मुस्कराहट से भी अनमोल इसका ज्ञान,
हिंदी है हम,देश हमारा हिंदुस्तान| |
हर रंग में है उमंग,
हर बन्दे में है दम,
ज़िन्दगी जिए हम,हिन्दुस्तानी है हम | |
हर मोड़ पर बदल रही है भाषा
पर न बदल सकी, जीने की आशा
जुडा है हिंदुस्तान -फिर चाहे हो वो बंगाली मराठी या सिन्धी
यूँही जोड़े सबको,है ये अपनी राष्ट्रभाषा -हिंदी | |
हर तरफ बिखरे है रंग इसके,
सिखने लगे विदेशी भी ढंग इसके.
हिंदी है गर्व हमारा , ज़िन्दगी हमारी है हिंदी | |
खुशियाँ हो या हो ग़मों के पल,
हर बात हो जाती है सरल,
हो बात वीर शहीदों की याद की,
या जंवा लहू को जगाने की.......
हिंदी ने रखा हम हिन्दुस्तानियों का मान ,
चाहे आप बात करे किसी ज़माने की | |
पंछियों की उड़ने से ऊपर इसका मान ,
मुस्कराहट से भी अनमोल इसका ज्ञान,
हिंदी है हम,देश हमारा हिंदुस्तान| |
Kya Baat hai!
ReplyDeleteBTW there is a spelling mistake in 1st line of 3rd stanza, don't take it otherwise