शिष्टाचार के नियम
1 बड़ो के आदर में हाथ जोड़ना , नमन करना 2 छोटों को स्नेह कर उनके साथ मुस्कुराना 3 बिना किसी भेद भाव के हर किसी के साथ मिलना ,ही परम आचार - शिष्टाचार है। 4 अपनी वाणी को हमेशा निर्मल रखना 5 सत्य वचन से कभी न मुह मोड़ना 6 अपनी सोच को प्रेम से बताना क्रोध न करना , ही परम आचार - शिष्टाचार है। 7 प्रकृति की रक्षा करना 8. पशु पक्षियों को आज़ाद ही रहने देना 9. अपने मित्रों को भी प्रेरित करना की प्रकृति की रक्षा करें , ही परम आचार -शिष्टाचार है। 10 समय पर अपना कार्य पूरा करना 11 दिनचर्या को समयानुसार संचालित करना 12 पढाई खेल-कूद (क्रीड़ा) कला सबको समय देना सबमें मेहनत करना , ही परम आचार -शिष्टचार है 13 कुछ नियम सिख लिए , कुछ नियम सिख रहा और सारे नियम सीखना है मुझे 14 खुद पर लागू कर आगे बढ़ना है मुझे 15 निरंतर प्रयास मुझे करते रहना है क्य...