Posts

Showing posts from August, 2016

शिष्टाचार के नियम

1 बड़ो के आदर में हाथ जोड़ना , नमन करना 2 छोटों को स्नेह कर उनके साथ मुस्कुराना  3 बिना किसी भेद भाव के हर किसी के साथ  मिलना ,ही परम आचार - शिष्टाचार है।   4 अपनी वाणी को हमेशा निर्मल रखना  5  सत्य वचन से कभी न मुह मोड़ना  6  अपनी सोच को प्रेम से बताना क्रोध न करना  , ही परम आचार - शिष्टाचार है।   7 प्रकृति की रक्षा  करना 8. पशु पक्षियों को आज़ाद ही रहने देना  9. अपने मित्रों को भी प्रेरित करना की प्रकृति की  रक्षा करें  , ही परम आचार -शिष्टाचार है। 10 समय पर अपना कार्य पूरा करना  11 दिनचर्या को समयानुसार संचालित करना  12 पढाई खेल-कूद (क्रीड़ा) कला सबको समय देना सबमें मेहनत करना , ही  परम आचार -शिष्टचार है  13  कुछ नियम सिख लिए , कुछ नियम सिख रहा  और सारे नियम सीखना है मुझे   14  खुद पर लागू कर आगे बढ़ना है मुझे 15  निरंतर प्रयास मुझे करते रहना है क्य...

ताल की गूँज

ताल  की गूँज में कुछ तो बात है कहता वो हज़ार लव्ज़ गिनती की थपकियों में यूँ ही गिनती में अनगीनत कहानियाँ बस रही थी हर कहानी एक नया एहसास बयान कर रही   कानो को सुकून दिल को अपनी रूह दे रही  वो ताल ज़िन्दगी का गीत भी ताल पे ही मधुर लगेगा बेहिसाब एहसासों  को ब्यान करने का तभी  सुर लगेगा कोशिश करें क्योंकि काल अभी दूर है खुद ही समझ जाओगे की ताल की गूँज में कुछ तो बात है