Posts

Showing posts from October, 2010

SAJNI

कुछ खाली सा है ये मन.... ज़रा फीकी सी है धड़कन......... ढूँढ रहा हूँ तुझको आधी रात  में..... तारों की बारात में....असमान के साथ में....... ओ सजनी रे.......तू कहाँ..... ओ सजनी रे.....तू कहाँ..... तेरे दिल का दिलदार यहाँ....... ओ सजनी रे..... तू कहाँ..... बादलों के नीचे ,लहरों के  पीछे..... साजन चले है  निकल ...... होश तो  खो चुके है....अंदाज़ भी गए है बदल.... तू न मिली तो चाँद के संग  करता हूँ इज़हार....... दिल  हुआ जा रहा है बेक़रार..... ओ सजनी रे.......तू कहाँ..... ओ सजनी रे.....तू कहाँ..... तेरे दिल का दिलदार यहाँ....... ओ सजनी रे..... तू  कहाँ..... धीमी धीमी सी ज़िन्दगी चल रही है पल पल हर पल प्यार चढ़ रहा है....... धुंडू कोई परी सी , दिल की खरी सी.... न मिली हो अबतलक जो....मिल जाये अब मुझे वो.... तो पूछूँ में यही.......... ओ सजनी रे.......तू कहाँ..... ओ सजनी रे.....तू  कहाँ..... तेरे दिल का दिलदार यहाँ....... ओ सजनी रे..... तू  कहाँ.....
This link will take u to my old house of creative writting with count of 11-13 post!!! ENJOY!!!! :)

ANJANA ANJANI

राहों पे निकला था अकेला, न थी उम्मीद कोई , मिल गयी अनजानी सी साथी , साथ आई खुशियाँ  नई ||  अनजाने राहों पे राही   अनजाने चलते रहे हम दोनों बस यूँही........ अंजना अनजानी है  हम दिलों से दूर करें ले  सारे  गम..... अंजना अनजानी है हम...... कुछ एसे  जिये ये पल ओ हमदम!!!!! क्यूँ  याद करें हम अब दुनिया को..... अंजना मैं सही अनजानी तू सही.... मिले जब हम यूँ है....... तो फिर गम क्यूँ है ,चल संग बिखाराते है अजनबी से रंग.......... अंजना अनजानी है  हम दिलों से दूर करें ले  सारे  गम..... अंजना अनजानी है हम...... कुछ एसे  जिये ये पल ओ हमदम!!!!!